नई दिल्ली। एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की जलने से मंगलवार को मौत हो गई। हादसा पूर्वी दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके का है। बताया जा रहा है कि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी। यह घटना तब हुई जब ये लोग सो रहे थे। मृतकों की पहचान होरीलाल (59), उसकी पत्नी रीना (55), बेटा आशु (24) और बेटी रोहिणी (18) के रूप में हुई है। परिवार के सदस्य मकान की तीसरी मंजिल पर सो रहे थे, जबकि उनका 22 वर्षीय बेटा अक्षय बाल-बाल बच गया क्योंकि वह दूसरी मंजिल पर सो रहा था। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने के बारे में तड़के करीब चार बजे सूचना मिली और दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में रखे सामान में आग लग गई जिसके बाद 4 लोगों की मौत हो गई।