Trending Nowदेश दुनिया

फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग… 9 लोग झुलसे, रेस्क्यू जारी…

नासिक। महाराष्ट्र में नासिक के मुढ़ेगांव स्थित एक फैक्ट्री में अचानक धमाके के साथ भीषण आग लग गई। इस हादसे में 9 लोगों के बुरी तरह जलने की खबर है। वहीं कई कर्मचारी अब भी फंसे है। जिन्हें बचाने रेस्क्यू जारी है। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। जिला कलेक्टर गंगाधरन डी और पुलिस अधीक्षक शाहजी उमाप सहित वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति का जायजा लेने के लिए आग की घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार नासिक के इगतपुरी के गोंडे गांव में जिंदल कंपनी के प्लांट में विस्फोट हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बॉयलर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जुटी हुई हैं। आग के चलते बार-बार फैक्ट्री में तेज धमाके हो रहे हैं। नासिक नगर निगम के अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग विकराल रूप से फैल रही है। फैक्ट्री में जिस तरह का कच्चा माल था, उससे आग लगातार फैलती जा रही है। आग बुझाने में कुछ समय लग सकता है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में घायल हुए लोगों को शहर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: