Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

SHAHRUKH DEEPIKA FIR : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर FIR दर्ज, जानिए मामला

SHAHRUKH DEEPIKA FIR : FIR filed against Shahrukh Khan and Deepika Padukone, know the matter

भरतपुर (राजस्थान)। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर कार विज्ञापन को लेकर मुसीबत खड़ी हो गई है। राजस्थान के भरतपुर जिले में एक वकील की शिकायत पर दोनों कलाकारों समेत हुंडई कंपनी के शीर्ष अधिकारियों और शोरूम मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र का है, जहां वकील किरण सिंह ने कोर्ट के आदेश पर यह एफआईआर दर्ज करवाई। उनका आरोप है कि 2022 में 23.97 लाख रुपए की हुंडई अल्काजर कार खरीदने के बाद उसमें लगातार खामियां सामने आ रही हैं। कार स्पीड नहीं पकड़ती, इंजन मैनेजमेंट सिस्टम खराबी दिखाता है और तेज चलाने पर कंपन महसूस होता है।

वकील का कहना है कि कंपनी ने समस्या का अजीब समाधान सुझाया – “कार को सुरक्षित जगह खड़ा कर 2000 आरपीएम पर एक घंटे तक स्टार्ट रखो, तब खराबी अपने आप गायब हो जाएगी।” शिकायतकर्ता ने इसे मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट बताते हुए कहा कि यह परेशानी बार-बार हो रही है, जिससे समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है।

एफआईआर में हुंडई कंपनी के एमडी उनसू किम, सीओओ, शोरूम मालिकों के साथ ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को भी जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

Share This: