Trending Nowशहर एवं राज्य

FIR ARUN PANNALAL : क्रिश्चन फोरम प्रमुख अरुण पन्नालाल पर FIR, हिंदू संगठनों का उग्र विरोध

FIR ARUN PANNALAL : FIR against Christian Forum chief Arun Pannalal, fierce opposition from Hindu organizations

रायपुर, 30 अप्रैल 2025। FIR ARUN PANNALAL जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों की गलत सूची सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल के खिलाफ रायपुर के आजाद चौक थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पन्नालाल पर धार्मिक भावनाएं आहत करने, अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री साझा करने के गंभीर आरोप लगे हैं।

हिंदू संगठनों का अल्टीमेटम और विरोध प्रदर्शन

FIR ARUN PANNALAL बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) सहित अन्य हिंदू संगठनों ने इस मामले को लेकर तीखा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने आजाद चौक थाने और अरुण पन्नालाल के घर का घेराव करते हुए तत्काल FIR की मांग की थी। संगठनों ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था, और चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे जयस्तंभ चौक में सामूहिक मुंडन करेंगे।

क्या है मामला?

FIR ARUN PANNALAL हिंदू संगठनों का आरोप है कि अरुण पन्नालाल ने सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की एक गलत सूची वायरल की, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका पैदा हुई।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

FIR ARUN PANNALAL आजाद चौक थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल सूची की सत्यता की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए गए, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील

FIR ARUN PANNALAL प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक जानकारी को साझा करने से बचें और आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

 

 

Share This: