Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDEO : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रायपुर के कला केंद्र का किया दौरा, कलाकारों के साथ बजाया तबला 

CG VIDEO: Finance Minister OP Chaudhary visited the art center of Raipur, played tabla with the artists.

रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कला केंद्र में कलाकारों और प्रशिक्षार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के साथ मिलकर तबला बजाया और बच्चों के गाने को सुनकर प्रशंसा की।

वित्तमंत्री ने कला केंद्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और कहा कि कला भविष्य में एक अच्छा कैरियर विकल्प होगा। उन्होंने कला केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों और युवाओं की कला प्रतिभा को उभरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

birthday
Share This: