रायपुर। कल रात शहर के गौरा गौरी चौक पर झंडा पोस्टर लगाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हुई। दक्षिण विसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का पोस्टर लगा रहे यह मारपीट की गई। आरोपियों के हाथों में कैंचीनुमा धारदार हथियार थे,जिनसे वे मार डालने की धमकी दे रहे थे।
इसे भड़के कार्यकर्ताओं ने किया पुरानी बस्ती थाने का घेराव किया। जो आधी रात बाद तक चलता रहा । पुलिस के एफआईआर दर्ज करने के बाद घेराव खत्म किया।आरोपी वसीम खान और अन्नू समेत अन्य के खिलाफ मारपीट,गली गलौज और जान से मारने की धाराओं (294,323,506) के तहत दर्ज की एफआईआर। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।