Trending Nowशहर एवं राज्य

Fighter : ‘फाइटर’ से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ का पहला लुक रिलीज हो गया है। हाल ही में एक्टर ने अपनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘फाइटर’ से जुडी एक अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर की है। ऋतिक ने अपने लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है।
इस अपडेट को देखाने के बाद से फैंस में फिल्म के रिलीज को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इस फिल्म की स्टार कास्ट के साथ कहानी भी काफी शानदार होने वाली है।

ऋतिक रौशन ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। फोटो में, ऋतिक को सैनिक की यूनिफॉर्म में देखा जा सकता है। उन्होंने बगल में खड़े फाइटर जेट पर हाथ रखा हुआ है। वह कैमरे की ओर पीठ करके खड़े हैं और एयरक्राफ्ट को देख रहे हैं। ऋतिक रोशन ने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा, ‘फाइटर, 25 जनवरी 2024 और ‘फाइटर’ रिलीज होने में 7 महीने बाकी हैं। ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण ,अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: