
मौके पर पहुंची पुलिस बल भी हमला,एएसआई भी घायल
बेमेतरा। जिले के साजा विधानसभा के ग्राम बीरमपुर में दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट हुई है। एक समुदाय के युवक की तलवार से दूसरे समुदाय के युवक ने घर में घुसकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस पर भी लोगों ने पथराव कर दिया जिससे साजा थाना प्रभारी भी गंभीर रूप से घायल। उन्हे इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है। घटना के बाद इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। साजा पुलिस मौके पर पहुंचकर बलवा का केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में एक की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य घायल है। पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं।