Trending Nowशहर एवं राज्य

FESTIVE SEASON DISCOUNT ON CARS : त्योहारों का सीजन नजदीक, खरीदना चाहते है कार ?, यहां मिल रहा मोटा डिस्काउंट

Festive season is near, want to buy car?, getting big discount here

नई दिल्ली। आने वाले त्योहारों के सीजन में अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. ऑटोमोबाइल कंपनियां त्योहारों के दौरान अपने सेल्स को बढ़ाने के लिए मोटा डिस्काउंट देने की तैयारी में है. दरअसल होलसेल बिक्री जहां बढ़ी है वहीं रिटेल सेल्स बीते चार महीनो में कम रही है. सेल्स को बढ़ाने के मकसद से इस साल के त्योहारों के दौरान गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है.

इंवेटरी घटाने का दवाब –

डीलर्स के पास बड़ी संख्या में गाड़ियों की स्टॉक पड़ी हैं. इस साल के शुरुआत में मारुति सुजुकी की इंवेटरी 1,20,000 थी जो बढ़कर अब 2 लाख से ज्यादा हो गई है. कई गाड़ियों की वेटिंग पीरियड बहुत ज्यादा है तो कुछ ही सप्लाई डिमांड से ज्यादा है. जिन गाड़ियों की डिमांड बहुत ज्यादा है त्योहारों के सीजन में उनकी मांग और बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां ज्यादा डिस्काउंट दे सकती है.

सेल्स में कमी से बढ़ी चिंता –

फाडा के मुताबिक जुलाई महीने में रिटेल सेल्स में 4.6 फीसदी की कमी आई है. ऐसे में कंपनियां सेल्स बढ़ाने के लिए ज्यादा डिस्काउंट देने पर विचार कर रही है.  जिसमें मारुति सुजुकी लेकर Hyundai,Tata Motora और महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने एंट्री मॉडल और कम लोकप्रिय गाड़ियां पर भारी छूट ऑफर कर सकती हैं. त्योहारी सीजन में मारुति सुजुकी अपने  Alto 800, S-Presso, WagonR और Brezza पर अच्छा डिस्काउंट दे सकती है.

जानिए फिलहाल कितना मिल रहा डिस्काउंट –

वैसे इंवेटरी को घटाने के लिए कंपनियां का अभी भी भारी डिस्काउंट का ऑफर चल रहा है.मौजूदा समय में Hyundai अपनी कई गाड़ियों पर डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बेनेफिट्स के अलावा 13,000  रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का इंटेसिव दे रही है. Hyundai की Santro, i10 NIOS, Aura, i20, Scent और Kona EV पर डिस्काउंट मिल रहा है. मारुति सुजुकी S-Presso, Alto 800, Swift और Celerio पर 9,000 से लेकर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है. टाटा मोटर्स अपने अलग अलग मॉडल पर 20,000 से 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा भी XUV300, Bolero पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है तो Renault और Toyota  भी अभी से डिस्काउंट ऑफर दे रही है.

Share This: