कोरबा। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर प्राचार्य को पर गाज गिर गई है। कलेक्टर के निर्देश पर प्राचार्य को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। मामला कोरबा के घुड़देवा मिडिल स्कूल का है, जहां पीठासीन अधिकारी के तौर पर स्कूल की प्राचार्य नासिर बाई भारद्वाज को जिम्मेदारी दी गई थी।
लेकिन 10 फरवरी की रात 7:00 बजे से पीठासीन अधिकारी नासिन बाई केंद्र से गायब हो गई। चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर पीठासीन अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। घुड़देवा मिडिल स्कूल की प्राचार्य नासिन बाई भारद्वाज बिना सूचना दिये दिनांक 10 फरवरी की रात 7 बजे से अपने मतदान केन्द्र से गायब थी। पीठासीन अधिकारी, नगर पालिका परिषद बॉकीमोंगरा के चुनाव के लिए घुड्देवा स्कूल के कक्ष क्रमांक– 17 में ड्यूटी लगी थी।