chhattisagrhTrending Now

वाट्सएप के जरिए महिला इंजीनियर के साथ 2.87 लाख रूपये ठगी, जानें पूरा मामला

रायपुर । बिजली कंपनी की एक महिला इंजीनियर के साथ 2.87 लाख रूपये ठगी fraud का मामला सामने आया है। शिकायत पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्ज कर लिया है।

तेलीबांधा पुलिस थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि मौलश्री विहार, वीआइपी रोड निवासी कंचन शर्मा 34) सीएसपीडीसीएल में एई के पद पर नवा रायपुर में कार्यरत है।14 जून को उनके वाट्सएप पर मोबाइल नंबर 7732854771 सेगूगल रिव्यू देने का मैसेज आया, जिसे क्लिक करने पर 210 रुपये का क्रेडिट हुआ। इसके बाद दूसरे दिन सुबह नौ बजे से टेलीग्राम के गूगल रिव्यू के ग्रुप में एड करने पर 700 रुपये मिलना शुरू हुआ। इसके बाद शातिर ठग ने टास्क देने के नाम पर रकम मांगा। झांसे में आकर एई ने यूपीआइ के माध्यम से दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक कुल दो लाख 87 हजार 500 रुपये अलग-अलग खाते में जमा कर दिया। इसके बाद से प्रत्येक टास्क में उन्हें नुकसान होना शुरू हुआ। तब ठगे जाने का एहसास हुआ।

 

Share This: