Trending Nowशहर एवं राज्य

FEMALE DOCTOR RAPE & MURDER : डॉक्टर के साथ रेप फिर हत्या, शरीर में नहीं कपड़े .. हर हिस्से में घाव

FEMALE DOCTOR RAPE & MURDER: Doctor raped and then murdered, no clothes on the body.. wounds in every part

कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद हत्या किए जाने की बात सामने आई है. यौन उत्पीड़न के बात हत्या किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी. शुक्रवार (09 अगस्त) को सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिला था.

बताया गया कि आत्महत्या की संभावना से भी इनकार किया गया है और अब ताला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘यह निश्चित रूप से आत्महत्या का मामला नहीं है. महिला की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या की गई थी.’ प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक कॉपी न्यूज एजेंसी पीटीआई के पास भी है.

रिपोर्ट में क्या बात सामने आई?

चार पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, महिला के गुप्तांग से खून बह रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे. पीड़िता के गुप्तांग से भी खून बह रहा था. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाएं हाथ और होंठों पर भी चोट के निशान थे.’

कब दिया वारदात को अंजाम?

कोलकाता पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपराध तड़के तीन से छह बजे के बीच हुआ. उन्होंने कहा, ‘उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई. ऐसा लगता है कि पहले उसका गला घोंटा गया. हम पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे हमें अपराधियों की पहचान करने में मदद मिलेगी.’

एसआईटी का हुआ गठन

कोलकाता पुलिस ने अपराध की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इससे पहले सरकारी अस्पताल के ‘सेमिनार हॉल’ में शुक्रवार को एक परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) महिला चिकित्सक का अर्ध निर्वस्त्र शव पाया गया. मृत पाई गई प्रशिक्षु चिकित्सक छाती रोग चिकित्सा विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और गुरुवार (08 अगस्त) की रात ड्यूटी पर तैनात थी. प्रशिक्षु चिकित्सक के शव पर चोट के निशान मिले हैं.

प्रशिक्षु चिकित्सक के पिता ने आरोप लगाया था कि आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अंदर उसके साथ बलात्कार किया गया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई तथा अब सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘प्रशिक्षु चिकित्सक का शव उसके साथियों ने इमरजेंसी भवन के सेमिनार हॉल से बरामद किया. हम चिकित्सकों, नर्सों और अन्य लोगों से बात कर रहे हैं जो कल रात उसके साथ ड्यूटी पर थे. मामले की जांच की जा रही है.’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया आश्वासन

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिला के माता-पिता को फोन किया और उन्हें दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. पीड़िता के पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया है. उसके शरीर पर चोट का निशान इसका सबूत है. वह अर्द्ध निर्वस्त्र अवस्था में मिली है. सच को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि वे (अस्पताल अधिकारी) जांच में देरी क्यों कर रहे हैं.’

छात्र संगठनों ने निकाली रैली

कई छात्र संगठनों ने महिला चिकित्सक की मौत की जांच की मांग को लेकर रैली निकाली. विधायक अग्निमित्र पॉल सहित कई विपक्षी भाजपा नेताओं ने भी अस्पताल का दौरा किया और मजिस्ट्रेट से स्वतंत्र जांच कराने की मांग की. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता डॉ. शांतनु सेन ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम पूरी घटना की निष्पक्ष, पारदर्शी और विस्तृत जांच चाहते हैं.’

‘इंडियन मेडिकल एसोसिएशन’ के अध्यक्ष रह चुके सेन ने कहा कि ममता बनर्जी प्रशासन हमेशा महिलाओं की सुरक्षा के पक्ष में रहा है. राज्यसभा के सदस्य रह चुके सेन ने कहा कि जांच शुरू हो चुकी है.‘एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स’ के वरिष्ठ सदस्य डॉ. मानस गुमटा ने आरोप लगाया कि मामले को ‘दबाने’ की कोशिश की जा रही है. गुमटा ने कहा, ‘यह अप्रत्याशित है, और बंगाल में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.’

Share This: