महिला आरक्षक ने नौकरी लगवाने के नाम पर की लाखों की ठगी, FIR दर्ज

Date:

दुर्ग । जिले में एक महिला आरक्षक ने नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 78 हजार की ठगी की है। बताया जा रहा है कि महिला आरक्षक जब दंपती की नौकरी नहीं लगवा सकी तो पैसे भी वापस नहीं किए। इसके बाद छावनी थाने में महिला आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कराई। fraud छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि बैकुंठधाम कैंप-2 निवासी अजय गुप्ता (50 साल) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसकी पत्नी किरण गुप्ता की जान पहचान दुर्ग पुलिस में कार्यरत महलिा प्रधान आरक्षक मोनिका सोनी उर्फ मोनिका गुप्ता से काफी पहले से थी। 2 जून 2023 को मोनिका गुप्ता बैकुंठधाम उनके घर आई थी। वहां उसने उसकी पत्नी किरण से मुलाकात की।

बातचीत के दौरान मोनिका गुप्ता उनकी बेटी पलक से मिली और उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा। किरण ने ने बताया कि वह नौकरी के लिए तैयारी कर रही है। मोनिका गुप्ता ने कहा कि उसकी वन विभाग में अच्छी पहचान है। वन रक्षक के पद पर नौकरी लगवा देगी। मामा वन विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर हैं। उनकी बड़े अधिकारियों से अच्छी पहचान है। आपकी बेटी की नौकरी लगवा देंगे। मोनिका गुप्ता ने कहा कि नौकरी के लिए 2 लाख रुपए लगेंगे। यह सुनने के बाद किरण गुप्ता ने पैसे देकर नौकरी लगवाने से इनकार कर दिया था, लेकिन मोनिका गुप्ता बार बार घर आती रही। किरण गुप्ता को पैसे देने के लिए मना लिया। इस दौरान बेटी की नौकरी लग जाएगी इस आस में किरण गुप्ता ने 2 जून से 15 जून 2023 के बीच कुल 1,78,000 रुपए मोनिका को दे दिए, लेकिन उसके बाद से आज तक उसने ना पैसा लौटाया ना नौकरी लगवाई।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CMHO के निलंबन कार्रवाई से भड़के कर्मचारी, संभाग स्तरीय घेराव का ऐलान

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में मुख्य चिकित्सा एवं...