
महासमुंद 08 जुलाई 2025। अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड ने मिनी स्टील प्लांट स्पंज आयरन प्लांट पावर प्लांट फेरो एलाइंस साढ़े गले टायरों से आइल बनाने अपने अवैध पर अवैध निर्माण प्रारंभ किया है जिसके विरोध में विश्व धरोहर सिरपुर बचाने संकल्पित राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसान ग्राम गोपालपुर के पंचायत प्रतिनिधि मंडल आज 08 जुलाई को जिलाधीश कार्यालय महासमुंद जनदर्शन में पहुंचे।किसान मोर्चा गोपालपुर पंचायत किसान प्रतिनिधियों ने जन दर्शन मे अवैध करणी कृपा उद्योग समस्त असंवैधानिक कार्य एवं ग्राम पंचायत के अनुमति के बिना गोपालपुर एनीकेट से पानी ले जाने का विरोध दर्ज किया। जिलाधीश को पानी नहीं ले जाने देने का दिया ग्राम पंचायत का प्रस्ताव।गांव खैरझिटी/ कौआझार के आंदोलनकारी किसान गोपालपुर के किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर देंगे साथ।
उक्त मामले में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि,विधायक की चुप्पी पर उठाया सवाल।किसान मोर्चा लापता विधायक खोजो अभियान चलाएगी क्षेत्र हो रहा है बर्बाद। सत्याग्रह आंदोलनकारी किसान और ग्राम पंचायत गोपालपुर के किसानों ने कहा हमारे कृषि सिंचाई निस्तारी,पशुओं के निस्तारी के लिए सुरक्षित एनीकेट से पानी अवैध करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट को ले जाने नहीं देंगे।जनदर्शन में ज्ञापन देकर चर्चा करते समय प्रमुख रूप से राज्य आंदोलनकारी जिला संगठन प्रभारी सत्याग्रह आंदोलनकारी प्रभारी अशोक कश्यप,ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच भुनेश्वर ध्रुव, मोहन साहू,तोरण ध्रुव,दुर्गेश ध्रुव नाथूराम सिन्हा,राधेश्याम साहू,धर्मेंद्र यादव,चयन कुमार कौशिक,डेरहू साहू,योगेश कुमार,श्रीमती पार्वती साहू,राधाबाई सिन्हा शामिल थे।