Trending Nowदेश दुनिया

मशहूर मलयालम एक्ट्रेस केपीएसी ललिता का निधन, लम्बे वक्त से थी बीमार, फिल्म जगत में शोक की लहर….

नई दिल्ली: मशहूर मलयालम एक्ट्रेस केपीएसी ललिता (KPAC Lalitha) का मंगलवार देर रात निधन हो गया. ललिता अभी 74 वर्ष की थीं. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रही थीं,

जिसकी वजह से ललिता ने त्रिपुनिथुरा (TRIPUNITHURA)स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. ललिता के परिवार (FAMILY)में उनके अभिनेता-निर्देशक (actor-director) बेटे सिद्धार्थ भारतन और बेटी श्रीकुट्टी हैं. अब एक्ट्रेस के निधन से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है.

काफी वक्त से बीमार थीं एक्ट्रेस

ललिता केरल संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष थीं. वह पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर ही थीं. एक्ट्रेस के निधन पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने अपने अभिनय कौशल से विभिन्न पीढ़ियों के दिलों में जगह बनाई.

थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर शुरू हुआ था करियर

बता दें कि ललिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने 1969 में केएस सेथुमाधवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुट्टुकुडुमबम’ से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Malayalam film industry) में कदम रखा था. यहीं से ही वह लगातार आगे बढ़ती गईं. ललिता ने सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री (FILM INDUSTRY)में एक बड़ा मुकाम हासिल किया था.

 

 

फिल्मकार से की थी शादी

ललिता ने फिल्मकार भरथन से शादी की थी. उन्होंने 1970 में फिल्म दुनिया से दूरियां बना ली थी. लेकिन 1983 में वह उन्होंने पति भरथन की फिल्म ‘कट्टथे किलिक्कूडु’ से एक बार फिर फिल्मी दुनिया में वापसी की.

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: