तीर्थ यात्रा से लौट रहे परिवार के लोगों के साथ पूर्व मंत्री और समर्थकों ने की मारपीट, हंगामा
रायपुर l तीर्थ यात्रा से लौट रहे गरियाबंद के सिंघल परिवार के सदस्यों के साथ भाजपा नेताओं द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है l मारपीट करने वालों में पूर्व मंत्री , और उनके करीबी लोग शामिल रहे हैं l बाद में परिवार वालों पर दबाव बनाकर समझौता भी कराने में सफल रहे l
घटना की रिपोर्ट थाने में नहीं लिखाई है, लेकिन पीड़ित परिवार के सदस्य दीपक सिंघल ने इस न्यूज़ पोर्टल से चर्चा करते हुए सिर्फ इतना ही कहा कि उनके साथ बहुत बुरा हुआ है l वो इस मामले को और तूल नहीं देना चाहते हैं l
बताया गया कि भाजपा सरकार में निगम के पदाधिकारी रहे एक नेता ट्रेन से लौट रहे थे उसी ट्रेन में द्वारिका से गरियाबंद का सिंघल परिवार भी लौट रहा था l ट्रेन में भाजपा नेता की सीट को लेकर भाजपा नेता के परिवार वालों के साथ बहस हो गईl
भाजपा नेता ने सिंघल परिवार के सदस्यों के साथ झूमाझटकी की l
बाद में आरपीएफ के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया l इसके दुर्ग में भाजपा नेता ने मोबाइल से पार्टी नेताओं को इसकी जानकारी दे दी l
इसके बाद राजेश मूणत सहित बड़ी संख्या में भाजपा के लोग रायपुर स्टेशन में पहुंच गए और सिंघल परिवार के लोगों के उतरते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी l महिला सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया l सिंघल परिवार के लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं और फिर एक नेता ने सुलह कराई l इस घटना को लेकर माहौल गरमा गया है l