FAKE DOCTOR CASE RAIPUR : फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव एक दिन की रिमांड पर, SIT करेगी पूछताछ

FAKE DOCTOR CASE RAIPUR : Fake doctor Narendra Vikramaditya Yadav on one day remand, SIT will interrogate him
बिलासपुर, 2 मई 2025। FAKE DOCTOR CASE RAIPUR फर्जी डिग्री के जरिए डॉक्टर बनकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जॉन केन को शुक्रवार को बिलासपुर कोर्ट में पेश किया गया। जस्टिस कृष्ण मुरारी शर्मा की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान बिलासपुर पुलिस ने तीन दिन की रिमांड की मांग की, वहीं आरोपी के वकील ने उसकी खराब तबीयत का हवाला देते हुए सिर्फ एक दिन की रिमांड देने की मांग की।
दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। अब बिलासपुर पुलिस शनिवार तक आरोपी से पूछताछ कर सकेगी।
FAKE DOCTOR CASE RAIPUR इस हाई प्रोफाइल मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है, जिसमें अपराध शाखा के अनुभवी अधिकारी शामिल हैं। टीम का मकसद फर्जी डिग्री से डॉक्टर बने आरोपी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करना है।
क्या है पुलिस की रणनीति?
पुलिस का मानना है कि आरोपी के तार फर्जी डिग्री और प्रमाणपत्र बनाने वाले किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस उससे नकली प्रमाणपत्र, मरीजों के रिकॉर्ड और अन्य संभावित सहयोगियों की जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी।
FAKE DOCTOR CASE RAIPUR पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी कई वर्षों से बिलासपुर में चिकित्सा सेवाएं दे रहा था और अनेक मरीजों का इलाज भी कर चुका है। यदि जांच में यह सामने आता है कि उसकी अयोग्यता या लापरवाही के चलते किसी मरीज को नुकसान पहुंचा है, तो उस पर और गंभीर धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।
फिलहाल आरोपी को सुरक्षा के बीच रिमांड पर ले लिया गया है और आने वाले 24 घंटे इस मामले में बेहद अहम माने जा रहे हैं।