तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत, एक महिला गंभीर रूप से घायल

बलौदाबाजार। जिले में सोमवार को दो तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुकदा में आज सुबह दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुकदा का है।दुर्घटना के पीछे मुख्य वजह मोटरसाइकिल चालकों का समय रहते स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाना बताया जा रहा है, जिसकी वजह से दोनों गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बाइक नंबर के आधार पर डिटेल निकाल उनके परिजनों को सूचित किया। फिलहाल पुलिस मृतकों की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।