chhattisagrhTrending Now

आबकारी विभाग के गार्ड की पत्नी ने लगाई फांसी, आत्महत्या की वजह अज्ञात

कोरबा । जिले के CSEB कॉलोनी पथरीपारा में आबकारी विभाग के गार्ड की पत्नी कमलाबाई (40) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब पति सुबह ढूंढते हुए कमरे के पीछे गया, तो उसको इसकी जानकारी हुई। कमला ने यह कदम क्यों उठाया है। इस बारे में पति को कोई जानकारी नहीं है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दरअसल, बालको रोड स्थित रामपुर शराब दुकान में पति तांतीराम ​​​​​​​गार्ड की नौकरी करता है। घर में 4 लोग रहते हैं। पति-पत्नी रात को कमरे में सोए हुए थे।

रविवार की सुबह पति की नींद खुली तो उसने पत्नी को आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, तो कमरे के पीछे तरफ गया। वहां पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी मिली। तांतीराम ने बताया कि, शनिवार की रात जब वो काम कर घर लौटा, तो दोनों ने एक साथ खाना खाया। उसके बाद कमरे में सोने चले गए। बहुत दिनों बाद उसने काफी समय तक परिवार के बारे में बातचीत की। 24 साल के बेटे की जल्दी शादी करने की बात कह रही थी।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: