रायपुर। परीक्षा देने के लिए सुबह-सुबह पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को कोरोना के नियम व ठंड के बीच रविवार को बारिश का भी सामना करना पड़ा। कल रात तक मौसम साफ था आज सुबह अचानक तेज बारिश होने लगी। सुबह 9 बजे से परीक्षा थी और परीक्षार्थी गेट से भीतर ही नहीं जा पा रहे थे कोरोना गाइडलाइन के तहत पड़ताल में समय लग रहा था,ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी भी क्या करें? आपाधापी के बीच कई लोगों को सेंटर ही नहीं मिल रहा था वे सड़कों पर ही लोगों से पता पूछ रहे थे तो कुछ मोबाइल पर गूगल मेप के सहारे चल रहे थे। पेपर की चिंता के बीच इनकी मजबूरी साफ नजर आ रही थी। अब बरसाती संभाले कि स्वेटर,कहीं प्रवेश पत्र भीग गया तो प्रवेश नहीं मिलेगा तमाम परेशानियों से जूझते शहर और बाहर से आए परीक्षार्थी राजधानी के विभिन्न परीक्षा सेंटरों में आज काफी मुश्किल में दिखे। इनके साथ आए पालक भी परेशान हो रहे थे। जैसे तैसे इन सेंटरों में परीक्षा शुरु हो पायी।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा महिला व बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षकों की रिक्त पदों पर भर्ती 2021 व परिसीमित सीधी प्रवेश परीक्षा रविवार 23 जनवरी को आयोजित की गई है। प्रथम पाली का समय था सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक और पूरे प्रदेश भर में इसके लिए 158 परीक्षा सेंटर बनाये गए थे।