chhattisagrhTrending Now

Exam Time Table : 5वीं-8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानिए कब से होंगे एग्जाम

Exam Time Table : छत्तीसगढ़ में बोर्ड पैटर्न में 5वीं-8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा आयोजित होने जा रही है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 5वीं कक्षा की परीक्षा 17 मार्च और 8वीं कक्षा की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होंगी. दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्र तीन अलग-अलग सेटों में जारी होंगे.

17 मार्च सोमवार से 5 वीं कक्षा की परीक्षा जाएगी. पहली परीक्षा गणित विषय की होगी. दूसरी परीक्षा अंग्रेजी विषय की 21 मार्च शुक्रवार को होगी. वहीं 24 मार्च सोमवार को हिंदी और अंतिम परीक्षा पर्यावरण विषय का 27 मार्च गुरुवार को आयोजित होगी.

बात करें 8 कक्षा की तो 18 मार्च मंगलवार को गणित विषय की परीक्षा आयोजित होगी. 22 मार्च को हिंदी, 26 मार्च को अंग्रेजी, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 1 अप्रैल को विज्ञान और 3 अप्रैल को संस्कृत और उर्दू विषय की परीक्षा ली जाएगी.

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: