ईडी से बचाने का झांसा देकर आबकारी असफरों से ठगी, दो गिरफ्तार

Date:

रायपुर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से बचाने का झांसा देकर आबकारी विभाग के दर्जनभर अफसरों से लाखों रुपये वसूलने वाले दो ठगों को पुलिस ने अमरावती (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है।

रायपुर पुलिस आज पूरे मामले का राजफाश कर सकती है। बतादें कि कथित तौर पर दो हजार करोड़ की शराब गड़बड़ी की जांच कर रहे ईडी की कार्रवाई से बचाने का झांसा देकर अफसरों से वसूली की गई थी। जब आबकारी अफसरों को ईडी अपने दफ्तर बुला रही थी, तब ये दोनों सक्रिय हुए थे। इसके बाद कई अफसरों को अपने झांसे में लेकर वसूली कर ली।

डायरेक्टर से मुलाकात का झांसा
जानकारी के अनुसार ईडी की कार्रवाई से बचाने और कथित तौर पर डायरेक्टर से मुलाकात करवाने का झांसा देकर ठगों ने कुछ अफसरों से 50-50 लाख रुपये में सौदा किया था। एडवांस के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये वसूले गए थे।

आबकारी अपर आयुक्त ने थाने में की शिकायत
राखी थाने में आबकारी अपर आयुक्त राकेश मंडावी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि अमरावती के अश्वनी भाटिया और उसके साथी ने खुद को महाराष्ट्र का लाइजनर बताया। अफसरों से दावा किया उनकी ईडी के डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों से पहचान है। राज्य में आबकारी गड़गड़ी की जो जांच चल रही है, उसमें कार्रवाई से बचा सकते हैं। कुछ लोगों ने झांसे में आकर लगभग पांच-पांच लाख रुपये दे दिए। आरोपित और पैसे की मांग कर रहे थे। पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और छल-कपट का केस दर्ज किया है।

पैसे देने गए थे महाराष्ट्र
गिरोह ने आबकारी भवन के अधिकारियों के अलावा कई जिला आबकारी अधिकारी और उपायुक्त से संपर्क किया। कुछ लोग ठगों के झांसे में आ गए। उनसे मिलने महाराष्ट्र भी गए और पैसा भी दे आए। पुलिस को अंदेशा है कि अलग-अलग राज्यों में ईडी की कार्रवाई चल रही है। ये आरोपित वहां भी सक्रिय रहे हैं। कई लोगों से रकम वसूली की है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG Teachers Recruitment: सीएम साय की घोषणा पर अमल, 5000 शिक्षकों की भर्ती को वित्त विभाग की मिली मंजूरी

CG Teachers Recruitment: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व...

RAIPUR BREAKING: नवविवाहिता सुसाइड मामले पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING:रायपुर। थाना डीडी नगर क्षेत्र में नवविवाहिता मंजूषा...