The love between Siddharth-Kiara is no more, both of them break up, fans are disappointed
डेस्क। बॉलीवुड में बनते-बिगड़ते रिश्तों के ना जाने कितने किस्से हैं. कुछ मुकम्मल होकर शादी तक पहुंचे. जैसे कि हाल ही में रणबीर-आलिया. तो कुछ ऐसे भी रहे जो मंजिल तक ना पहुंच सके और बिखर गए. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड गलियारों में ऐसी खबरें थीं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का अफेयर चल रहा है. दोनों को पैप्स ने कुछ मौकों पर साथ में स्पॉट भी किया. लेकिन सिद्धार्थ और कियारा ने कभी भी इसपर ऑफिशियली कुछ कहा नहीं है और दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते आए हैं. अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कपल का ब्रेकअप भी हो गया है.
नहीं रहा पहले जैसा प्यार
बॉलीवुड लाइफ को करीबी सूत्रों से पता चला है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. कपल ने एक-दूसरे से मिलना बंद कर दिया है और दोनों के बीच अब पहले जैसा प्यार नहीं रह गया है. अब इसके पीछे की वजह क्या है इसपर कुछ भी सामने नहीं आया है. लेकिन उनका ब्रेकअप फैंस के लिए दिल तोड़ने वाला है. फैंस दोनों को काफी पसंद करते हैं और कपल के कई सारे फैन फॉलोइंग पेजेस भी हैं.
सोर्स ने आगे कहा- ”सिद्धार्थ और कियारा आपस में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं और ऐसी भी खबरें बीच में आ रही थीं कि दोनों शादी भी कर सकते हैं. लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हो गया कि दोनों के बीच मनमुटाव हो गया.” चाहें जो भी हुआ हो लेकिन फैंस तो यही उम्मीद करेंगे कि अगर ऐसी कोई पॉसिबिलिटी हो तो वे फिर से एक हो जाएं और अपने बीच की दूरियां कम कर लें.
कई फिल्मों में नजर आएंगे कियारा-सिद्धार्थ
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ और कियारा साथ में फिल्म शेरशाह में नजर आए थे. दोनों की इस फिल्म को फैंस का ढेर सारा प्यार मिला. इसमें सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया था. मौजूदा समय में सिद्धार्थ के पास तीन फिल्में हैं. वे योद्धा, मिशन मजनू और थैंक गॉड में नजर आएंगे. वहीं कियारा की बात करें तो उनके पास इस समय 4 प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें भूलभुलैया 2, गोविंदा नाम मेरा, RC 15 और जुग जुग जियो जैसी मूवीज शामिल हैं.
