chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : ऊर्जा विभाग में 3% कमीशन की मांग और धमकी का आरोप, मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची शिकायत!

CG BREAKING : Allegation of demand of 3% commission and threat in Energy Department, complaint reached Chief Minister’s Office!

रायपुर, 29 जुलाई 2025. छत्तीसगढ़ ऊर्जा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। समस्त केड़ा ईंकाई रायपुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नवनियुक्त केड़ा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, भूपेंद्र सवन्नी द्वारा विभाग में नया सिस्टम बनाकर ठेकेदारों और ईंकाईयों से 3% कमीशन की माँग की जा रही है, और भुगतान न करने पर धमकी दी जा रही है।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वे वर्षों से संविदा पर काम कर रहे हैं और विभाग द्वारा ऑर्डर मिलने के बाद ही अपने स्तर पर सोलर सिस्टम लगाते हैं। लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत भुगतान में बाधा और 3% की जबरन माँग शुरू हो गई है।

शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि जब इस माँग का विरोध किया गया तो कार्यस्थल से बाहर निकालने की धमकी दी गई। कई ईंकाई प्रतिनिधियों को बिना कारण नोटिस थमाया गया और काम बंद कर दिया गया।

मुख्यमंत्री सचिवालय ने लिया संज्ञान –

मुख्यमंत्री सचिवालय ने 8 जुलाई 2025 को जारी पत्र में इस विषय को गंभीर मानते हुए ऊर्जा विभाग के सचिव को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। साथ ही संबंधित पक्षों से संपर्क कर विस्तृत रिपोर्ट माँगी गई है।

गंभीर आरोप –

इसके अलावा शिकायत में पूर्व केड़ा अध्यक्ष द्वारा पुराने कार्यों के ऑर्डर में गड़बड़ी, बिना तकनीकी जाँच के भुगतान, और शासकीय संपत्तियों के गायब होने जैसे गंभीर आरोप भी दर्ज किए गए हैं।

उच्च स्तर पर पहुँची शिकायत –

यह शिकायत पत्र न केवल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, और कई वरिष्ठ नेताओं को भी प्रेषित की गई है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि इस भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रशासन किस तरह की कार्यवाही करता है और दोषियों पर क्या कदम उठाए जाते हैं। यह मामला ना केवल ईमानदारी से काम करने वाली ईंकाईयों के हितों से जुड़ा है, बल्कि प्रदेश की ऊर्जा व्यवस्था की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़ा करता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: