chhattisagrhTrending Now

Encounter in Kulgam: कुलगाम में मुठभेड़ जारी, अब तक छह आतंकी ढेर

Encounter in Kulgam: जम्‍मू कश्‍मीर के कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम और मोदराम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। मोदराम में भी मुठभेड़ में दूसरा आतंकवादी मारा गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है। दोनों मुठभेड़ में अब तक छह आतंकी मारे गए हैं।

Encounter in Kulgam: वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए सेना के जवान प्रभाकर जंजाल का अंतिम संस्कार 8 जुलाई को महाराष्ट्र के अकोला जिले में उनके गांव में किया जाएगा। शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आंतकी ढेर हुए थे। वहीं एनकाउंटर में दो जवान भी बलिदान हो गए।

Encounter in Kulgam: चिन्नीगाम में जारी मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का स्‍वयंभू डिवीजनल कमांडर फारूक अहमद बट फंसा हुआ है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कोई साजिश रच रहे थे। सुरक्षाबलों ने तुरंत घेराबंदी करके आने-जाने के सभी रास्‍ते बंद कर दिए। इसके बाद ही जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चला दिया।

 

Share This: