chhattisagrhTrending Now

सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले हैं। बताया जा रहा है कि मौके से पुलिस ने एक भरमार हथियार समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। मामला चिंतलनार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि करकनगुड़ा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।

CG BREAKING: पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़, भाग खड़े हुए माओवादी

जिसके आधार पर DRG, बस्तर फाइटर्स और कोबरा बटालियन के जवानों को मौके के लिए निकाला गया था। जब जवान जंगल में पहुंचे, तो नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। वहीं, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली हथियार समेत अपना अन्य सामान मौके पर ही छोड़कर भाग निकले। मुठभेड़ रुकने के बाद जवानों ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें हथियार, विस्फोटक समेत भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है।

 

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: