पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, सर्चिंग पर निकले जवानों पर फायरिंग, जंगलों में गश्त तेज
भोपाल: मध्य प्रदेश के बालाघाट से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की। जिसके बाद जवानों की जवाबी कार्रवाई में पुलिस को हावी होता देखकर नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए।
दरअसल जवानों की मदद से कई पुलिसकर्मियों को घटनास्थल भेजा गया है। पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी है। इस मुठभेड़ की पुष्टि बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने की है। उन्होंने बताया कि बालाघाट के लांजी थाना अंतर्गत सुलसुली चौकी के ग्राम बोदालझोला के जंगल में सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की।
इसी दौरान जवानों को अपने ऊपर हावी होता देखकर नक्सली जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस घटना को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। और जवानों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। इस फायरिंग के बाद पुलिस ने जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी है।
इससे पहले अगस्त में बालाघाट में नक्सली आतंक का चेहरा सामने आया था। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में आदिवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने की थी।
हालांकि जिले का यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं था जब नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर को निशाना नहीं बनाया। इससे पूर्व भी कई ऐसी घटनायें सामने आ चुकी है। जब नक्सलियों ने पुलिस के कथित मुखबिरों को अपना निशाना बनाया है।
बालाघाट जिला दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहा है, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा से लगे बालाघाट जिले के परसवाड़ा, बैहर और लांजी क्षेत्र, नक्सली आतंक से हमेशा से जूझ रहा है, अक्सर यहां के जंगलो में नक्सली अपनी पैठ बनाने अपनी उपस्थिति का अहसास कराते रहते है।