Trending Nowदेश दुनिया

EMERGENCY IN SRI LANKA : श्रीलंका में आपातकाल का ऐलान, सामने आया प्रदर्शनकारियों का VIDEO

Declaration of emergency in Sri Lanka, VIDEO of protesters surfaced

डेस्क। श्रीलंका में आर्थिक-राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. इस बीच गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव चले गये हैं, जिससे जनता भड़क गई है. गोटाबाया ने अबतक इस्तीफा भी नहीं दिया है, जिससे नाराज जनता ने आज संसद भवन और पीएम हाउस को घेर लिया है. फिलहाल श्रीलंका में आपातकाल लगा दिया गया है.

दूसरी तरफ गोटाबाया राजपक्षे फिलहाल मालदीव में हैं. यहां से वह दुबई जाने वाले हैं. आर्थिक संकट के बीच गुस्साई जनता ने बीते दिनों राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया था और पीएम के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया था.

 

Share This: