chhattisagrhTrending Now

बांध में हाथियों और उनके बच्चों की मौज-मस्ती, कैमरे में कैद हुआ मनमोहक वीडियो

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों का एक बार फिर बांध में नहाने का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य हाथियों के इस दल पर नजर बनाये हुए है. वन विभाग के मुताबिक इस दल में कुल 29 हाथी मौजूद है.

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले लैलूंगा वन परिक्षेत्र में इन दिनों 29 हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है. शुक्रवार की दोपहर लैलूंगा रेंज के आमापाली बीट में 29 हाथियों के दल का ड्रोन कैमरे का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हाथियों का दल जंगल में बने एक मिट्टी के बांध में स्नान करते हुए नजर आ रहा है.

 

 

 

 

Share This: