chhattisagrhTrending Now

इस जिले में बढ़ता ही जा रहा हाथियों का आतंक, फसलों और पौधों को पहुंचाया नुकसान

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगलों में विचरण करने वाले गजराजों का आतंक लगातार जारी है। में ही इन दिनों 105 हाथी अलग -अलग रेंज में विचरण कर रहे। जहां बीती रात हाथियों द्वारा 5 किसानों के धान की फसलों के साथ- साथ 180 पौधे के अलावा 54 फेंसिंग पोल को नुकसान पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार इन दिनों केवल धरमजयगढ़ वन मंडल में ही अलग-अलग रेंज में 105 हाथी विचरण कर रहे हैं। जिसमें 22 नर, 51 मादा व 32 बच्चे शामिल हैं। हाथियों के इस दल में धरमजयगढ़ के सेमीपाली बीट में सर्वाधिक 32 हाथी, बाकारूमा के जमाबीरा बीट में 22 हाथी, छाल के पुरूंगा बीट में 22 हाथी, कापू के कुमरता बीट में 11 हाथी, छाल के हाटी बीट में 9 हाथियों के अलावा धरमजयगढ़ वन मंडल के अलग-अलग बीट में हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

वन विभाग ड्रोन से रख रही हाथियों पर नजर

वन विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार हाथियों के मूवमेंट पर ड्रोन कैमरे के जरिये निगरानी रखते हुए हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणोंं को हाथी से सावधानी बरतने लगातार अपील की जाती रही है। ताकि उनके क्षेत्र में हाथी के हमले से किसी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो। बीती रात हाथियों के एक दल ने बाकारूमा के जमाबीरा बीट के सोखामुडा गांव में 03 किसानों की धान की फसल, छाल के कीटा व तेंदुमुडा गांव में दो किसानों की धान की फसल, छाल के पुरूंगा बीट में 1 किसान की धान की फसल के अलावा पुरूंगा में ही जोरदार आंतक मचाते हुए 180 पौधों को बुरी तरह तहस-नहस करते हुए पौधों को सुरक्षित रखने उसके आसपास लगाये गए 54 फेसिंग पोल को नुकसान पहुंचाया है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: