Trending Nowशहर एवं राज्य

हाथी ने मचाया उत्पात : कई घरों को तोड़ा, ग्रामीणों में दहशत

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक बार फिर हाथियों का उत्पात देखने को मिला है। यहां दल से भटका एक उग्र हाथी ने ग्रामीण इलाके में पहुंचकर कई घरों को तोड़ दिया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के विचरण पर नजर बनाई हुई है और लोगों को सतर्क कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव और कांसाबेल क्षेत्र में दल से बिछड़ा उग्र हाथी का तीन दिनों से उत्पात जारी है। हाथी ने टांगर गांव सहित 4 गांव में 6 घर तोड़ दिया है। हाथी के उत्पात से लोगों में भय का माहौल है। इस बीच वन विभाग की दो टीम गांव पहुंच कर ग्रामीणों को सतर्क कर रही है। उग्र हाथी रिहायशी इलाकों में ही विचरण कर रहा है।

Share This: