बिजली समस्या होगी दूर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटेकल्याण में सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली समस्या को दूर करने कटेकल्याण में सब स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटेकल्याण में स्थापित नई डेनेक्स फैक्टरी का निरीक्षण किया। जिसके बाद डेनेक्स कपड़ा फैक्टरी के श्रमिकों से मुलाकात की, साथ ही फैक्टरी के कार्य और उत्पाद को लेकर श्रमिकों से चर्चा हुई. बता दें कि डेनेक्स में तैयार कपड़ों की देश विदेश से मांग हो रही है. दरअसल भूपेश बघेल मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात अभियान के तहत अब तक सरगुजा संभाग की सामरी,रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर तथा बस्तर संभाग की सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं.