ELECTION WATCH : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्ययक्षों के घर दफ्तर में कांग्रेस नेता मंत्रियों का मेला .. मजधार में लटका ये तेज तर्रार युवा नेता

Date:

ELECTION WATCH: Fair of Congress leaders and ministers at the house and office of Block Congress Committee Presidents.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा 2023 का चुनावी बिगुल बज चुका हैं। जो नेता पार्षद चुनाव तक नहीं लड़ सकते वो विधायक चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग कर रहें हैं। कांग्रेस में पहली बार संगठन के निचले स्तर के पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पास आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित हर कांग्रेस के मंत्री विधायक संगठन के बड़े-बड़े पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के घर ऑफिस जा रहे हैं और उनसे मिल रहे हैं, जिससे उनकी पूछ फर्क बढ़ गई है।

दरअसल, कांग्रेस ने आवेदन देने की प्रक्रिया को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से शुरू कराया है। इससे संगठन में अभी तक उपेक्षित माने जाने वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सक्रिय हो गए हैं। कभी आवेदन लेकर मंत्रियों के बंगले घूमने वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी के ऑफिस घर में बड़े-बड़े नेताओं की दस्तक लगी है। मतलब, इनके घरों में नेताओं का मेला लग रहा है।

आलम यह हैं कि कई नेता तो घूम-घूम कर विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉक अध्यक्षों कोआवेदन दे रहे हैं। ज्ञानेश शर्मा ने 4 जगह आवेदन दिया। चारों ब्लॉक अध्यक्ष से मुलाकात की मेल मुलाकात और राजनीतिक स्थिति इसी बहाने टटोल रहे हैं और शक्ति प्रदर्शन हो रहा हैं।

इससे कौन से सीट से कौन चुनाव लड़ेगा ? यह भी एक साथ खुलकर सामने आ गया है। विरोधियों को अब की बार कौन प्रत्याशी होगा पता लगाने की जरूरत नहीं हैं। आवेदन से राजनीतिक स्थिति भी स्पष्ट हो गई है।

वही, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में निचले स्तर पर कांग्रेस को सक्रिय करना, इसी बहाने अच्छा माध्यम बन गया है। कई लोग तो जो पार्षद चुनाव नहीं लड़ सकते जीत नहीं सकते हैं। वह भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे हैं।

मजधार में लटका तेज तर्रार युवा नेता –

दिल्ली जाकर भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं से कई मुलाकात कर चुके तेज तर्रार युवा नेता योगेश तिवारी इन दिनों बीच मजधार में लटके हुए हैं। भाजपा में शामिल होकर योगेश तिवारी बेमेतरा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। मगर बात बन नहीं रही है।

अमित शाह तक जाने के लिए रास्ते तो मिल गए परंतु टिकट की हामी नहीं भरी जा रही हैं। ये वही योगेश तिवारी हैं, जिन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव जोगी कांग्रेस से लड़कर अच्छा वोट बेमेतरा से पाया था।

इस बार भाजपा से टिकट के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं। पिछला इतिहास शायद उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे कई लोग भाजपा में जाने के इच्छुक है लेकिन टिकट नहीं मिलने के चक्कर में मामला रुका हुआ है। एक समाज के प्रमुख नेता आज भाजपा में शामिल हुए हैं, पिछले चुनाव में खूब हेलीकॉप्टर में घूमे थे।

वही, निष्ठावान कांग्रेसियों का यह दावा है कि पिछले कई सालों से कांग्रेस में रहकर भीतर घात करने वाले नेता ही भाजपा में जा रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: सूखेदार वीरेंद्र तोमर कोर्ट में पेश, मिली 14 दिन की न्यायिक रिमांड…

CG BREAKING:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को लंबे समय...

Suspend News : मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही, तीन बीएलओ पर गिरी निलंबन की गाज …

Suspend News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में...

हाईकोर्ट का कड़ा रुख: दो IAS अधिकारियों को किया तलब, जानिए मामला …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के दो बड़े IAS अफसरों की...