Home Trending Now चुनाव घोषणा पत्र समिति बनी…चार मंत्री सहित 13 सदस्य

चुनाव घोषणा पत्र समिति बनी…चार मंत्री सहित 13 सदस्य

0

00 कांग्रेस पूरी गंभीरता से नगरीय निकाय चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटी
रायपुर। 
सूबे में कांग्रेस सत्ता में होने के बाद भी आगामी दिनों होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव को पूरी गंभीरता से लडऩे जा रही है। संगठन के साथ बेहतर तालमेल बनाकर काम करने के लिए मंत्रियों के साथ चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस घोषणा-पत्र तैयार करने जा रही है।
समिति में सरकार के चार मंत्री सहित 13 सदस्यीय कमेटी नगरीय निकाय के मुद्दों को तय करेगी और उसे घोषणा-पत्र के रूप में जनता के सामने पेश करेगी। समिति में मंत्री मोहम्मद अकबर अध्यक्ष, रविंद्र चौबे, डा. शिवकुमार डहरिया और अमरजीत भगत शामिल हैं। चार नगर निगम में तीन निगम दुर्ग संभाग में आते हैं। ऐसे में कांग्रेस ने रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर को जिम्मा दिया है। वहीं नगरीय निकाय मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया और सरगुजा से मंत्री अमरजीत भगत को शामिल किया गया है। महिला प्रतिनिधि के रूप में राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा को जिम्मा दिया गया है।
घोषणा-पत्र समिति में संगठन के नेताओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू, राजेंद्र साहू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग सदस्य सुशील आनंद शुक्ला और प्रदेश कांग्रेस आइटी सेल के अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा सदस्य हैं। पिछले विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस घोषणा-पत्र तैयार करने जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version