ELECTION COMMISSION PC : जम्मू कश्मीर में वॉलेट से ऑनलाइन पैसों के लेन-देन पर रहेगी कड़ी निगरानी- सीईसी राजीवकुमार

ELECTION COMMISSION PC: There will be strict monitoring on online money transactions through wallets in Jammu and Kashmir – CEC Rajeev Kumar
डेस्क। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू कश्मीर में वॉलेट से ऑनलाइन पैसों केलेन–देन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही जम्मू–कश्मीर में 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और विकलांग लोगों को घर पर हीमतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। बुधवार को जम्मू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह बातें कहीं।
फर्जी खबरों की रोकथाम के लिए बनेंगे सोशल मीडिया सेल
सीईसी ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी और केंद्रीय बल तैनात किए जाएंगे। फर्जी खबरों पर वास्तविकसमय में प्रतिक्रिया देने के लिए सभी जिलों में सोशल मीडिया सेल स्थापित किए जाएंग
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम बुधवार को जम्मूपहुंची। इससे पहले मंगलवार को श्रीनगर में आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों के साथ मुलाकात की। साथ ही प्रशासनिक औरपुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।
राजनीतिक दलों ने श्रीनगर में मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष लोकसभा चुनावों के साथ–साथ जम्मू–कश्मीर में विधानसभाचुनाव कराने की मांग उठाई। पैनल ने आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए हितधारकों के साथ परामर्श शुरू किया है। भाजपाने भी लोकसभा और जम्मू–कश्मीर में विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव कराने की इच्छा व्यक्त की है।
जम्मू–कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयोग के अन्यअधिकारियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भाजपा, सीपीआई (एम), कांग्रेस और आम आदमी पार्टीके प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत की।