Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में चुनावी अभियान तेज! फिर दौरे पर आएंगे गृहमंत्री शाह, नेताओं की लेंगे बैठक, मांगी सभी विधानसभा रिपोर्ट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में बड़े नेताओं का प्रदेश में आना-जाना लगा हुआ है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए 14 जुलाई को एक बार फिर अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे। जहां वे संगठन की बैठक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने सभी विधानसभा की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही बीजेपी कहां कमजोर है और कहां मजबूत इसकी भी रिपोर्ट मांगी है। वहीं विधानसभाओं के मुद्दे भी रिपोर्ट में शामिल किए जाएंगे।

बता दें कि, हाल ही में अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। जहां उन्होंने प्रदेश के दिग्गज नेताओं की मीटिंग ली थी। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव कैसे लड़ा जाएगा और चुनाव कैसे जीतना है इसकी रणनीति तैयार की गई थी।

Share This: