Home chhattisagrh छत्तीसगढ़ के इस जिले में दिखा नक्सल बंद का असर, बस स्टैंड...

छत्तीसगढ़ के इस जिले में दिखा नक्सल बंद का असर, बस स्टैंड में पर्चे फेंक कर कीचुनाव बहिष्कार की अपील

0
Naxalite Surrender News

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने बंद बुलाया है। बीजापुर में नक्सल बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। जिला मुख्यालय और भोपालपटनम में सभी जगहों पर दुकानें खुली है तो वहीं नक्सलियों के बंद का असर आवापल्ली, उसूर, बासागुडा में देखने को मिला है। यहां लोगों ने नक्सलियों के डर से अपनी दुकानें बंद रखी है।

बंद के चलते यात्री बस हुई ठप

नक्सलियों ने किया बंद का आह्वान, सड़कों पर फेंके पर्चे

बता दें कि नक्सली बंद के चलते पुलिस ने दो दिन पहले शहर के व्यापारियों की बैठक ली और बंद को समर्थन नहीं देने की अपील की थी। जिसके चलते बीजापुर और भोपालपटनम की दुकानें आज खुली हुई हैं। लेकिन आवापल्ली में बंद का असर देखने को मिल रहा हैं। बंद के चलते अब तक यात्री बसें नहीं चल रही हैं। रास्ते में केवल एक-दो निजी वाहनों की आवाजाई हो रही है।

वोटिंग को लेकर डरे लोग

नक्सलियों ने बंद के दौरान बीजापुर के पुराना बस स्टैंड में पर्चा फेंका है। इन पर्चों में नक्सलियों ने लोगों से चुनाव बहिष्कार करने की अपील की है। यह पर्चा नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी ने फेंका है। बीजापुर पुराना बस स्टैंड में नक्सल पर्चा फेंका जाना जिला मुख्यालय बीजापुर में चर्चा का विषय बन गया है ,कुछ इलाकों में वोटिंग को लेकर लोग डरे हुए हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version