EDIBLE OIL PRICE CUT LIKELY : तेल के दामों में 10 से 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आने की उम्मीद, जानें कब ?

Date:

EDIBLE OIL PRICE CUT LIKELY: Oil prices expected to come down by Rs 10 to 12 per liter, know when?

नई दिल्ली। खाने के तेल के दामों में आने वाले दिनों में कमी आ सकती है. महंगे खाने के तेल से आम लोगों को राहत मिल सकती है. माना जा रहा है कि खाने के तेल के दामों में 10 से 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आने की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने एडिबल ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाने के तेल के दामों में कमी का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने को कहा है.

दरअसल गुरुवार 4 अगस्त, 2022 को केंद्रीय खाद्य सचिव सुंधाशु पांडे ने एडिबल ऑयल एसोसिएशन और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक बुलाई थी. जिसमें माना जा रहा है कि सरकार ने एडिबल ऑयल कंपनियों को अगले 15 दिनों के भीतर खाने के तेल के दामों में 10 से 12 रुपये घटाने को कहा है.

सरकार और एडिबल ऑयल कंपनियों के बीच ये तीसरी बैठक थी. पिछले महीने भी बैठक हुई थी जिसके बाद  खाद्य एंव आपूर्ति विभाग ने सभी बड़ी एडिबल ऑयल एसोसिएशन को फौरन 15 रुपये तक खाने के तेल के दाम घटाने का आदेश दिया था.जिसके बाद पतंजलि से लेकर अडानी विल्मर समेत कई खाने के तेल बनाने वाली कंपनियों ने  खाने के तेल के दामों में कटौती की थी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन ‘निश्चय’ के तहत गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.35 लाख का माल जब्त

तिल्दा-नेवरा, रायपुर। अवैध मादक पदार्थों के परिवहन और बिक्री...

Sai Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में शुरू हुई कैबिनेट बैठक…

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में...