Home Trending Now LIQUOR SCAM CHHATTISGARH : भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी पूरी,...

LIQUOR SCAM CHHATTISGARH : भूपेश बघेल के घर ईडी की छापेमारी पूरी, बोले- “ED के हाथ कुछ नहीं लगा” देखें VIDEO

0

LIQUOR SCAM CHHATTISGARH : ED raids Bhupesh Baghel’s house complete, he says “ED did not find anything” watch VIDEO

रायपुर। LIQUOR SCAM CHHATTISGARH शराब घोटाला केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में सोमवार सुबह से चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी खत्म हो गई है। ईडी की टीम के लौटने के बाद पूर्व सीएम बघेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कहा, “ईडी के हाथ कुछ नहीं लगा है।”

भूपेश बघेल ने बताया, “सुबह 7 बजे ईडी की टीम आई थी, उस वक्त मैं चाय पी रहा था। जांच के दौरान उन्होंने 33-35 लाख रुपये जब्त किए हैं। सोना-चांदी आदि नहीं ले गए, जितना घोषित था उतना ही मिला।”

LIQUOR SCAM CHHATTISGARH जांच के दौरान मिले दस्तावेज –

पूर्व सीएम ने कहा कि मंतूराम पवार प्रकरण की ऑडियो रिकॉर्डिंग, अभिषेक सिंह की कंपनी से जुड़े दस्तावेज और बालको के खिलाफ मामले के कागजात मौजूद थे। उन्होंने यह भी कहा, “राशि तो इतनी थी कि उसे मैं खुद ही गिन सकता था, लेकिन ईडी ने मीडिया में हाईप बनाने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई।”

LIQUOR SCAM CHHATTISGARH ईडी की कार्रवाई पर निशाना –

भूपेश बघेल ने कहा, “पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा में डिप्टी सीएम अरुण साव के खिलाफ मामला उठाया था, तो उनके यहां भी कार्रवाई हुई। मैंने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के खिलाफ मामला उठाया, तो मेरे यहां जांच टीम पहुंच गई।”

LIQUOR SCAM CHHATTISGARH सड़कों से लेकर सदन तक लड़ाई की तैयारी –

पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं और विधायकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सतर्क और एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा, “ईडी किसी के भी घर पहुंच सकती है।”

इस मौके पर आधा दर्जन विधायक और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

ED Raid Bhupesh Baghel, Liquor Scam Chhattisgarh, ED Investigation, Congress Protest, Bhilai News

टैग्स: #EDRaid #LiquorScam #BhupeshBaghel #Chhattisgarh

URL लिंक: शराब घोटाला केस में ईडी की छापेमारी पूरी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version