AJAY CHANDRAKAR STATEMENT : भूपेश बघेल के लिए हंगामा, कवासी लखमा पर क्यों रहे चुप ? अजय चंद्राकर ने किया बड़ा हमला!

AJAY CHANDRAKAR STATEMENT : Uproar for Bhupesh Baghel, why was he silent on Kawasi Lakhma? Congress is anti-tribal, Ajay Chandrakar made a big attack!
रायपुर। AJAY CHANDRAKAR STATEMENT छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज उस समय जोरदार हंगामा हो गया जब कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के विरोध में सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस विधायकों ने वाकआउट कर दिया।
AJAY CHANDRAKAR STATEMENT विधानसभा में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जब भूपेश बघेल के घर ED रेड हुई तो कांग्रेस ने विधानसभा में हंगामा कर दिया, लेकिन जब आदिवासी नेता कवासी लखमा के समय कार्रवाई हुई थी, तब कांग्रेस ने एक शब्द नहीं बोला था। इससे साफ है कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी है।”
AJAY CHANDRAKAR STATEMENT अजय चंद्राकर के इस बयान के बाद सदन में माहौल और गरमा गया। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन हंगामा थमता नहीं दिखा।
इससे पहले भी कांग्रेस ने ED की कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया था और भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।