Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CONGRESS LEADERS REACTIONS : ED की रेड पर कांग्रेस का हल्लाबोल, सचिन पायलट, दीपक बैज और पवन खेड़ा ने साधा भाजपा पर निशाना

CONGRESS LEADERS REACTIONS: Congress raises hue and cry over ED raid, Sachin Pilot, Deepak Baij and Pawan Khera target BJP

दुर्ग। CONGRESS LEADERS REACTIONS छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। पवन खेड़ा, दीपक बैज और सचिन पायलट ने अपने-अपने बयान जारी कर इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है।

CONGRESS LEADERS REACTIONS कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा, “संसद का सत्र शुरू होते ही भाजपा ने हेडलाइन बदलने के लिए भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड करवाई है। भाजपा न कांग्रेस को रोक पाएगी, न हमारे किसी नेता को। न डरे हैं, न डरेंगे।”

वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे भाजपा की “हताशा” बताया और कहा, “भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। कांग्रेस न झुकी है, न झुकेगी— अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा।”

CONGRESS LEADERS REACTIONS कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “ईडी का छापा भाजपा की राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा को उजागर करता है। लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ को कुचलने की यह राजनीति खतरनाक है। कांग्रेसजन इससे डरने वाले नहीं हैं।”

कांग्रेस नेताओं के तीखे बयानों से साफ है कि पार्टी इस मामले को लेकर आक्रामक रुख अपनाने वाली है।

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: