Trending Nowशहर एवं राज्य

ED RAID BREAKING : कांग्रेस विधायक के ठिकानों से 12 करोड़ कैश और 6 करोड़ ज्वेलरी जब्त

ED RAID BREAKING : 12 crore cash and 6 crore jewellery seized from Congress MLA’s hideouts

बेंगलुरु। ऑनलाइन गेमिंग बिल संसद से पास होने के महज एक दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता और चितदुर्गा से विधायक के.सी. वीरेंद्र के घर पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने यहां से 12 करोड़ रुपये नकद, जिसमें 1 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा भी शामिल है, और करीब 6 करोड़ की ज्वेलरी बरामद की है। इसके अलावा 10 किलो चांदी और 4 लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की गईं।

ईडी की छापेमारी देशभर में 31 ठिकानों पर हुई, जिनमें गंगटोक, चितदुर्गा, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा शामिल हैं। गोवा में भी पांच बड़े कैसिनो – पप्पी’स कैसिनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसिनो, पप्पी’स कैसिनो प्राइड, ओशन 7 कैसिनो और बिग डैडी कैसिनो पर दबिश दी गई।

जांच में सामने आया कि आरोपी कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स (King567, Raja567) चला रहा था। वहीं, उसका भाई के.सी. थिप्पेस्वामी दुबई से तीन कंपनियां – डायमंड सॉफ्टटेक, टीआरएस टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज – ऑपरेट कर रहा था, जो कॉल सेंटर और गेमिंग बिजनेस से जुड़ी थीं। दूसरा भाई के.सी. नागराज और उसका बेटा पृथ्वी एन. राज भी इस नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं।

ईडी ने छापों के दौरान 17 बैंक खाते और 2 लॉकर फ्रीज कर दिए। साथ ही कई अहम दस्तावेज और सबूत हाथ लगे हैं, जिनसे यह खुलासा हुआ है कि काले धन को लेयरिंग के जरिए सफेद दिखाने की कोशिश की जा रही थी।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में वीरेंद्र अपने साथियों के साथ गंगटोक गए थे, जहां वह एक कैसिनो लीज पर लेने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान ईडी ने उन्हें दबोच लिया। शनिवार को उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश कर ईडी ने ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया है और अब उन्हें बेंगलुरु कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: