Trending Nowशहर एवं राज्य

ED RAID BREAKING : झारखंड के बालू और कोल माइनिंग माफिया पूंज कुमार सिंह गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ से भी जुड़े तार

ED RAID BREAKING: Jharkhand’s sand and coal mining mafia Poonj Kumar Singh arrested, connections to Chhattisgarh also

रायपुर डेस्क। झारखंड के चर्चित बालू और कोल माइनिंग माफिया पूंज कुमार सिंह को केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने गिरफ्तार कर लिया है। पूंज कुमार सिंह का कथित तौर पर लालू परिवार के बेहद करीबी रहे गिरफ्तार आरोपी सुभाष यादव से जुड़ाव है। ईडी की पटना जोनल ऑफिस द्वारा इस आरोपी की गिरफ्तारी की गई है, जो झारखंड से लेकर बिहार तक फैले बालू, कोयला और शराब के अवैध कारोबार में शामिल रहा है।

पूंज कुमार सिंह पर लगभग 210 करोड़ से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज केस में गिरफ्तारी हुई है, और वह झारखंड के धनबाद इलाके का रहने वाला है। सूत्रों की मानें तो झारखंड अवैध खनन मामले के तार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से भी जुड़ने का कनेक्शन सामने आ सकता है, खासकर हाल ही में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के खनिज विभाग के रिकॉर्ड रूम में एक साजिश के तहत अरबों के घोटाले के दस्तावेज जलवा दिए जाने के बाद का मामला हैं।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: