![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/05/images-52-2-3.jpg)
ED now busted hawala racket
रायपुर। ईडी ने मंगलवार की सुबह राजधानी के हवाला कारोबारियों पर छापा मारा है। ईडी को शक है कि शराब, कोयला और रेत के सरकारी कारोबार से अवैध तरीके से उगाही गई रकम इस हवाला रैकेट के जरिये देश के कई शहरों में भेजी गई है। इस सिलसिले में शहर के नामी-गिरामी हवाला कारोबारियों पर शिकंजा कस दिया गया है। ईडी सूत्रों का अनुमान है कि इस कार्रवाई से अरबों के लेन-देन का खुलासा हो सकता है। साथ ही कई बड़े नाम और चेहरे इस कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-09-at-10.22.58-AM-169x300.jpeg)