Trending Nowशहर एवं राज्य

ईडी ने विधायकों व आईएएस की 54 करोड़ की संपत्ति अटैच की

ED attached assets worth 54 crores of MLAs and IAS
रायपुर। ईडी ने कांग्रेस विधायकों देवेंद्र यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय, आईएएस रानू साहू व कोल परिवहन उगाही कांड में फंसे सूर्यकांत तिवारी की 54 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति अटैच कर दी है। इसे मिलाकर कोल उगाही कांड में अबतक 221 करोड रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति अटैच की जा चुकी है। अटैच की गई संपत्तियों में भूमि, भवन, लग्जरी गाड़ियां, बड़ी तादाद में नकद रकम व जेवरात शामिल है।
Share This: