जांजगीर-चांपा। जिले के सलखन गांव स्थित गौठान में 14 मवेशियों की मौत के मामले ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद जांजगीर-चांपा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 325 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, 6 अक्टूबर को सलखन गांव के गौठान में कई मवेशियों के मृत पाए जाने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी। जांच में मौके पर 14 मवेशियों की मौत की पुष्टि हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण गौठान में मवेशियों की लगातार मौत हो रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मौत के असली कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
