Earthquake in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर यह तीव्रता 4.1 आंकी गई है। भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार रात 9 बजकर 6 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आया। करीब एक महीने पहले भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप महसूस किया गया था। उस दौरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई थी। यह तीव्रता काफी अधिक मानी जाती है। गनीमत रही कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
