Trending Nowशहर एवं राज्य

EARTHQUAKE BREAKING : हरियाणा में भूकंप के तेज झटके, खतरा बढ़ा !

EARTHQUAKE BREAKING: Strong earthquake tremors in Haryana, danger increased!

हरियाणा में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. देर रात आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई है. इसका केंद्र पानीपत रीजन बताया जा रहा है. बीते एक महीने में हरियाणा में यह भूकंप का दूसरा है.

नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, पानीपत रीजन में बुधवार देर रात 12.38.07 बजे भूकंप आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर 3.0 तीव्रता मापी गई थी. इसका केंद्र जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई में था.

26 नवंबर को भी हरियाणा में आया था भूकंप

इससे पहले 26 नवंबर को भी हरियाणा में भूकंप आया था, इस भूकंप का केंद्र सोनीपत था, लेकिन भूकंप की तीव्रता 3.0 ही थी. एनसीएस के मुताबिक, इन झटकों को सुबह चार बजे के आसपास महसूस किया गया था. इस भूकंप का केंद्र भी 5 किलोमीटर की गहराई में था.

भूकंप क्यों और कैसे आता है?

वैज्ञानिक रूप से समझने के लिए हमें पृथ्‍वी की संरचना को समझना होगा. पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है और इस पर टैक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं. कई बार ये प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं. बार-बार टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है. जब इससे डिस्‍टर्बेंस बनता है तो इसके बाद भूकंप आता है.

कैसे मापी जाती है तीव्रता?

भूकंप को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. रिक्‍टर स्‍केल भूकंप की तरंगों की तीव्रता मापने का एक गणितीय पैमाना होता है, इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. ये स्‍केल भूकंप के दौरान धरती के भीतर से निकली ऊर्जा के आधार पर तीव्रता को मापता है.

 

 

 

 

 

 

 

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: