chhattisagrhTrending Now

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने डीएड-बीएड को लेकर दिया विवादित बयान, – घोषणा वोषणा से क्या होता है…

रायपुर. सोशल मीडिया पर भाजपा घोषणा पत्र समिति के संयोजक और दुर्ग सांसद विजय बघेल एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में सांसद बघेल बीएड डीएड के अभ्यार्थियों के सवाल सुनकर कह रहे कि घोषणाएं होती रहती है, घोषणा वोषना से क्या होता है? इस बयान पर डीएड बीएड संघ ने नाराजगी जताई है.

 

डीएड बीएड के अभ्यर्थियों ने विजय बघेल के बयान पर कहा कि अगर घोषणा से कुछ नहीं होता तो चुनाव से पहले “मोदी की गारंटी” के रूप में 57000 शिक्षक भर्ती का वादा कर हमसे वोट क्यों मांगा ? अब आपने तो बोल दिया “घोषणाओं का कोई अर्थ नही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बोलवा दीजिये कि उनकी गारंटी झूठी थी, क्योंकि आप लोगों ने मोदी की गारंटी को झूठा साबित कर दिया.

अभ्यर्थियों ने कहा, 11 महीने हो गए भाजपा सरकार बने, शिक्षक भर्ती का पता नहीं है. गारंटी तो खत्म हो गई, 33000 शिक्षक भर्ती निकालकर अपनी वारंटी तो बचा लीजिए. युवाओं ने कहा, प्रदेश में 75,000 शिक्षकों का पद खाली है, सोचिए कैसे बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. विधानसभा में घोषणा किये थे कि शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है, तो प्रक्रिया अभी हमें दिखायी क्यों नहीं दे रही है ?

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: