CG YUVTI HATYA : Heart-wrenching incident, burnt body of a young woman found on the bank of a canal.
दुर्ग, 8 दिसंबर 2025। जिले के उतई थाना क्षेत्र के पुरई गांव में सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने नहर के पास एक युवती का जला हुआ शव देखा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। जली हुई लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे करगाडीह रोड पर टहलने निकले स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे नहर के पास आधा जला हुआ शव देखा। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और जांच के दौरान एक धारदार हथियार बरामद किया गया। प्राथमिक जांच में यह अंदेशा व्यक्त किया गया है कि युवती की पहले धारदार हथियार से हत्या की गई और बाद में शव को जला कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई।
जांचकर्ताओं को आसपास बड़े पत्थरों पर खून के निशान भी मिले, जिससे हत्या की गंभीरता और स्पष्ट हुई। फॉरेंसिक टीम ने मिट्टी के नमूने, खून के धब्बे, जले हुए अवशेष और बरामद हथियार को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित किया।
उतई पुलिस ने आसपास के गांवों में पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हत्या के समय क्षेत्र में आने-जाने वालों की जानकारी मिल सके। पुलिस ने लापता युवतियों की सूची भी मंगवाई है, ताकि पहचान की पुष्टि की जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या कहीं और हुई हो सकती है और शव को सुनसान इलाके में लाकर जलाया गया। पुलिस ने बताया कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही हत्या की पूरी कहानी सामने आने की उम्मीद है। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं।
